Tuesday, July 14, 2009

नई कहानी

मेरी एक कहानी 'बुजरी' हंस के जुलाई २००९ के अंक में प्रकाशित हुई है। आप उसे पढ़ सकते हैं। उसके बाद मैं एक नई कहानी जल्द पेश करने वाला हूँ जिस पर काम लगभग समाप्त हो गया है। कहानी का शीर्षक है 'कनचोदा'।

3 comments:

सतीश पंचम said...

कमाल है। मैं आपको यहां वहां ढूँढ रहा हूँ और पता चला कि आप ब्लॉगर पर पहले से ही हैं।

आपको मैं बताना चाहता था कि आपकी कहानी बुजरी की समीक्षा हुई है मेरे ब्लॉग 'सफेद घर' पर ।

हो सके तो अपनी बात वहीं कमेंट में ही दे दें ताकि जो लोग पहले आपकी कहानी पर कमेंट दिये हैं उन्हे आपसे कुछ जवाब मिल जाय।


सतीश पंचम
मुंबई
email - satishpancham@gmail.com

सफेद घर ब्लॉग पर बुजरी कहानी का ये रहा लिंक।

http://safedghar.blogspot.com/2009/07/blog-post_19.html

Sheeba Aslam Fehmi said...

Arun Ji aaj shaam hi Prof. M Thakur k saath (JNU)'Dalit discourse' k tahat aapki kahani 'Bujri' ko recommend kar rahi thi. The question of internal inequalities and oppression through sanskritization' par baat ho rahi thi.
Achha ittefaq hai ki aapko yahan janne ka mauqa mila.
M also following critique n comments on it. Shimla - IIAS me hui 'Hindi ki Aadhunikta' workshop me bhi kisi ne Ajay Navariya se is kahani ko quote kartey huey sawal kiya tha, un sahab ka naam ab yaad nahi. Khair...is par achhi bahes ho rahi hai.

Pankaj Parashar said...

भाई साहब, आपकी दोनों कहानी बुजरी और कनचोदा पढ़ने के लिए बेकरार हूं. कृपया किसी तरह उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे?